देवास। जापान के कावासाकी में 26 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित होने वाली वल्र्ड जम्प रोप चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए देवास की लक्षिता लश्करी एवं उज्जैन के हर्ष कुमावत जापान के लिए रवाना हुए। जम्प रोप एसोसिएशन मप्र सीईओ अबरार एहमद शेख ने बताया कि मप्र से 2 खिलाडिय़ों का चयन भारतीय जम्प रोप टीम में वल्र्ड जम्प रोप चैंपियनशिप जापान के लिए किया गया था। दोनों ही खिलाडिय़ों का चयन नेशनल में गोल्ड मेडल जीतने एवं बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर इंडिया टीम में किया गया था, चयन के बाद गोवा में इंडिया कैम्प में भी भाग लिया था। 24 जुलाई को दोनों खिलाड़ी ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए 25 जुलाई को जापान रवाना होंगे। लक्षिता लश्करी को रवाना होने से पूर्व एडिशनल एसपी राजवीर सिंह भदौरिया ने स्वागत कर बधाई दी। रेल्वे स्टेशन पर नगर निगम सभापति रवि जैन, पार्षद दिपेश कानूनगो, पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र सचिव अभय श्रीवास, कोच सुशील सोनोने, अली खान के बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर लक्षिता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। लक्षिता लश्करी कोच सुशील सोनोने के मार्गदर्शन में काफी समय से वल्र्ड जम्प रोप चैंपियनशिप की तैयारी कर रही थी । लक्षिता के जापान रवाना होने से पूर्व उत्कृष्ट विद्यालय में स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें गुरुचरण सलूजा एवं खिलाडिय़ों ने लक्षिता को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं फूलमाला पहनकर स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। खिलाडिय़ों को जीत की शुभकामनाएं विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार, महाराज विक्रम सिंह पवार, देवास जिला जम्प रोप एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व सभापति अंसार अहमद, नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल, मुकेश सेन, सोनू सोनोने, संदीप जाधव, देवास खेल विभाग के जावेद खान, पार्षद धर्मेंद्र सिंह बैस आदि ने दी
0 Comments