सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/कर्मचारियों का कलेक्टर ने सम्मान कर दी भावभीनी विदाई
देवास। अप्रैल-मई 2025 में जिलेभर के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी अपनी अधिवार्षिकी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। जिनका सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर ऋतुराज सिंह एवं जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती निरूपमा पालीवाल के आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिला पेंशन विभाग के एपीओ मदन मोहन विश्वकर्मा ने बताया कि 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए डॉ. भारत सिंह गोयल, ठाकुर प्रसाद बिलावलिया, माखनदास वैष्णव, नारायण तिवारी, इकबाल शेख, राजेन्द्र सिंह पवार आनंदीलाल मालवीय, श्रीमती सुगंधा गुप्ता, श्रीमती चंदा शर्मा, नरेन्द्र कुमार देशमुख, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, आकिल अंसारी, दीपक हुडे सहित 30 अधिकारी/कर्मचारियों का कलेक्टर श्री सिंह ने शाल व पेंशन भुगतान आदेश से सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी। साथ ही जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि इनके उपदान एवं पेंशन का भुगतान पेंशन कार्यालय द्वारा कर दिया गया है। अन्य आगामी नियत पेंशन संबंधित कर्मचारियों के बैंक खाते से उन्हें प्राप्त होती रहेगी। इस अवसर पर पेंशनर्स संघ के गंगा सिंह सोलंकी ने कलेक्टर महोदय को सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों से परिचय कराया। साथ ही सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों से अमृत संचय, जलगंगा मिशन के तहत पानी बचाने का भी आव्हान किया। इस अवसर पर जिला पेंशन कार्यालय के मनीष कौशल, अधिकारी/कर्मचारी पेंशन संघ के एसएम लाम्बोरे, पद्माकर फडनीस, देवीशंकर तिवारी, विश्वकर्मा शिक्षा विभाग की श्रीमती सुनीता, हेमंत मीणा, भुर सिंह, सुरेन्द्र एवं पेंशन संघ के पदाधिकारी अरविंद पाण्डेय, महिपाल सिंह सहित अन्य संघ के पदाधिकारियों व सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पेंशनर्स संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष गंगासिंह सोलंकी ने किया एवं आभार मनीष कौशल ने माना।
0 Comments