पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में हुआ साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन,,,
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने किया निरीक्षण एवं वृक्षारोपण,,
उत्कृष्ट टर्न आउट वाले पुलिस कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत
देवास:दिनांक 25 जुलाई 2025 को डीआरपी ग्राउंड देवास में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को अनुशासन,कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव को सर्वोपरि रखने के निर्देश दिए गए साथ ही उत्कृष्ट टर्न आउट वाले पुलिस कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया । परेड में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पूर्ण अनुशासन के साथ भाग लिया और शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया । आयोजन के उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोद द्वारा डीआरपी लाइन परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया । इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक देवास श्री रंजीत ठाकुर,सुबेदार श्री आनंद कलेसरिया,सुबेदार श्रीमती संगीता कनेश सहित अनेक पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
परेड के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय ने डीआरपी लाइन परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया एवं उपस्थित पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने बेहतर कार्य व्यवस्था, स्वच्छता एवं अनुशासन के लिए सभी को प्रेरित किया ।
यह आयोजन न केवल पुलिस बल की शारीरिक एवं मानसिक दक्षता का प्रदर्शन था, बल्कि पुलिसकर्मियों के मनोबल को सुदृढ़ करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ*।
0 Comments