Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

ग्राम नागुखेड़ी में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, थाना प्रभारी ने दिए अपराध संबंधी सुझाव

ग्राम नागुखेड़ी में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, थाना प्रभारी ने दिए अपराध संबंधी सुझाव

देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार सिविल लाइन थाना द्वारा ग्राम नागुखेड़ी की चौपाल पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री हितेश पाटील उपस्थित थे, जबकि अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री जसवंत दिवानिया ने की। इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री पाटील ने ग्रामीणों को अपराध से संबंधित मामलों, उनके समाधान और पुलिस सहायता की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। यह एक सकारात्मक पहल है, जिसका उद्देश्य आम जनता और पुलिस के बीच विश्वास, संवाद और सहयोग को बढ़ाना है। थाना प्रभारी श्री पाटिल ने स्थानीय नागरिकों से मिले और उनकी समस्याएं को सुना। उन्होंने कहा कि जन संवाद से पुलिस और समाज के बीच पारदर्शिता बढ़ती है, जिससे आपसी भरोसा विकसित होता है। नागरिकों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस स्थानीय अपराधों को रोकने के लिए रणनीति बना सकती है। थाना प्रभारी ने ग्रामीण जनों को गांव के मुख्य घरों के बाहर कैमरे लगाने हेतु जागरूक किया, जिससे अपराध में रोक लगा सके पुलिस कानून, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, ट्रैफिक नियम आदि पर लोगों को जागरूक करती है। छात्रों व युवाओं को पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी देना और उन्हें समाज सेवा की दिशा में प्रेरित करना है। कार्यक्रम में पंचायत सचिव संगठन अध्यक्ष एवं सचिव आनंद सिंह ठाकुर सहित ग्रामीणजन कमल सिंह दरबार, शिवनारायण पटेल, दरबार सिंह, अर्जुन सिंह पटेल, दिलीप शर्मा, प्रकाश पटेल, विष्णु झिनवाल एवं जवाहर पटेल, तेजप्रकाश सिंह पटेल उपस्थित रहे। जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग की भावना को मजबूत करने का प्रयास किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...