देवास: युवा नेता एवं समाज सेवी हरीश गजधर ने बताया कि कुछ सालों पहले तक राजधानी भोपाल में ओबैदुल्लाह खान गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का गरिमामय और नियमित आयोजन होता आया था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का आयोजन बंद हो गया है। इस आयोजन के बंद होने से मध्यप्रदेश के सैकड़ो खिलाड़ी प्रभावित हुए हैं। उक्त टूर्नामेंट बंद होने से राष्ट्रीय हॉकी टीम में मध्यप्रदेश के प्रतिभावान हॉकी खिलाड़ियों की भूमिका भी समाप्त हो गई। आज स्थिति यह है की राष्ट्रीय हॉकी टीम में मध्यप्रदेश का एक भी खिलाड़ी नहीं है। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, ओलंपियन, पूर्व सांसद असलम शेर खान ने एक बार फिर से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को शुरू कराने की पहल की है, ताकि प्रदेश के हॉकी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक उचित अवसर और उचित मंच उपलब्ध हो सके। उन्होंने मध्यप्रदेश के तमाम हॉकी प्रेमियों से इस पहल को आगे बढ़ाने की अपील की है।
0 Comments