हुसैनी इज्तिमे के पोस्टर का हुआ विमोचन
देवास ।19 जुलाई शनिवार को मोहम्मदी चौक पुराना बस स्टैंड पर होने वाले ऐतिहासिक हुसैनी इज्तिमे के पोस्टर का विमोचन शहर काजी देवास सीनियर मौलाना इरफान अहमद अशरफी साहब की सरपरस्ती में किया गया। सेंट अशरफ फाउंडेशन के सदर जावेद शेख अशरफी ने बताया कि पिछले 32 वर्षों से सेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में यादें शहीदे करबला के तहत हुसैनी इज्तिमा होगा,जिसमें देश भर से इस्लामी विद्वान सम्मिलित होंगे हुसैनी इज्तिमे के पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें नायब काजी नौमान अहमद अशरफी साहब सीरत कमेटी के अध्यक्ष शकील पठान बब्बू खान अशरफी, सईद खान अशरफी शहर काजी अशरफी विंग के अध्यक्ष डॉ. शरीफ जमाल, राजा कुरैशी डॉ.फहीम अहमद,सैयद जफर अली, मुन्ना खान मैकेनिक, कसिम अहमद अशरफी आमीन खान अशरफी कोसेन अशरफी, आदि शामिल हुए।
0 Comments