प्रेम नारायण बालोदिया शाह शक्ति सामाजिक संगठन में प्रदेशाध्यक्ष बने
देवास। शाह शक्ति सामाजिक संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रेम नारायण बालोदिया को प्रदेशाध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री बालोदिया को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रमुख प्रदीप बहल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संदीप और राष्ट्रीय विशेष सलाहकार (कानूनी सलाहकार) डॉ. गर गर ने संयुक्त रूप से प्रदेशाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। यह नियुक्ति उनके समाज सेवा के प्रति समर्पण, कार्यशैली और ईमानदारी को देखते हुए की गई है। श्री बालोदिया के मनोनयन पर अजय पवार, सुखराम सोलंकी, विक्रम मालवीय, मुकेश प्रजापति, संदीप मालवीय, रोहित परमार, शंकर बालोदिया, नानूराम बालोदिया, चंदर बालोदिया, अमजद अली, गोविंद बालोदिया, रमेश डामर, कालू डामोर, सन्नू सिंगाड़, बबलू, युवराज बालोदिया, रोहित चावरे, अमन चावरे सहित समाजजनों व इष्टमित्रों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्ति क्या है।
0 Comments