Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

सफाई मित्रों का पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागतस्वच्छता मित्रों, दरोगाओं, पार्षदगणों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया

सफाई मित्रों का पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत
स्वच्छता मित्रों, दरोगाओं, पार्षदगणों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया

देवास [शकील कादरी] स्वच्छता सर्वेक्षण 2024—25 मे 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या श्रेणी मे देश मे शहर को प्रथम स्थान पाने पर नगर निगम द्वारा निगम के सफाई मित्रों, स्वच्छता निरीक्षकों, दरोगाओं एवं पार्षदगणों का आत्मीय सम्मान स्थानिय श्याम गार्डन उज्जैन रेड पर आयोजित एक गरिमामय कार्याक्रम मे देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मुख्य आतिथ्य मे तथा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल की अध्यक्षता मे सभापति रवि जैन,जिलाध्यक्ष रायसिह सेंधव, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधिी दुर्गेश अग्रवाल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहूल पवार के विशेष आतिथ्य मे 28 जुलाई सोमवार को सम्पन्न हुआ। कार्यकम्र मे विधायक श्रीमंत राजे ने अपने उद्बोधन मे कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र मे देश मे देवास का नाम रोशन करने मे सफाई मित्रों का अहम योगदान व कडी मेहनत से ही हमने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नम्बर 1 अदभुत अवार्ड हेकर इससे हमे नई उर्जा मिली है। परंतु इसे कायम रखने हेतु हमे अब ओर कडी मेहनत करना होगी। उन्होंने आगे  कहा कि हम छोटे नही वरन् बडे सपने देखते है। दिवंगत महाराज श्रीमंत तुकोजीराव पवार का स्मरण करते हुये उन्होन कहा कि उनके कार्यकाल मे जल संकट का निदान के साथ ही सिवरेज जैसी महती योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। निगम के कर्मचारियों की मा्ंगो को पूर्ण करने हेतु विधायक द्वारा शासन स्तर पर स्वीकृत कराने का उल्लेख अपने उद्बोधन मे किया। कार्यक्रम मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने उपस्थित सफाई मित्रों व निगम अधिकारियों, कर्मचारियों, पार्षदगणों को शुभकामनायें प्रेषित कर हार्दिक बधाई दी गई।
निगम सभापति रवि जैन ने अपने उदृबोधन मे कहा कि सफाई मित्रों की अथक मेहनत के परिणाम स्वरूप हम सम्पूर्ण भारत देश को 50 हजार से 3 लाख की आबादी के 852 शहरों मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है जो एक ऐतिहासिक उपलब्धी भी है। उन्होने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प को मजबूती प्रदान करने मे देवास शहर ने अपनी महती भूमिका निभाई है। उन्होने सफाई मित्रों को 5 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु आयुक्त को लिखे गये पत्र का भी उल्लेख अपने संबोधन मे किया।
विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन मे हम सफाई के क्षेत्र मे निरंतर आगे बढे है। जिसके परिणाम स्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त किया जो एक स्वर्णिम उपलब्धी है। इसमे सफाई मित्रों के साथ ही निगम पार्षदगणों के साथ ही देवास शहर की सफाई के प्रति जागरूक लोगों का भी रचनात्मक सहायोग मिला है। उन्होनें निगम सफाई मित्रों की मांगों मे वर्ष 2007 से 2016 तक के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनयिमितीकरण करने हेतु मेयर इन काउंसिल से प्रस्ताव पारीत कर शासन से स्वीकृति हेतु भेजेगें। उन्होने सफाई मित्रों के 1 लाख तक के सुरक्षा बीमा करने पर व्यक्तिगत रूप से इसकी प्रिमियम भरने का बोलते हुये कहा कि सफाई मित्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु मेयर इन काउंसिल से संकल्प पारीत करवाकर स्वीकृति हेतु प्रयासरत रहुंगा तथा अकुशल से अद्धकुशल एवं कुशल श्रेणी पात्रतानुसार करने की कार्यवाही सतत रूप से जारी है। कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष रायसिह सेधव ने आने उद्बोधन मे कहा कि निगम द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था उसमे सफलता अवश्य मिली इस हेतु उनके द्वारा सफाई मित्रों व एसबीएम की टीम को बधाई प्रेषित की गई।
विशेष अतिथी धर्मेन्द्रसिह बैस ने कहा कि हम राजामाता के नेतृत्व मे कार्य कर रहे है। जिससे हमे यह उपलब्धी प्राप्त हुई। दरोगाओं, सफाई मित्रों की मेहनत के परिणाम से ही यह अवार्ड प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम मे विधायक श्रीमंत पवार, महापौर गीता अग्रवाल, सभापति श्री जैन, जिलाध्यक्ष श्री सेंधव व अन्य अतिथीयों द्वारा उपस्थित सफाई मित्रों पर गुलाब की पंखुडी की वर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया तथा वार्डो के उपस्थित पार्षदगणों का अपने अपने वार्डो मे सफाई कार्यो मे रचनात्मक सहयोग प्रदान करने पर तथा वार्ड के स्वच्छता निरीक्षकों, दरोगाओं सहित स्वच्छ भारत मिशन मे लगे एसबीएम के अधिकारियों, कर्मचारियों, आई.ई.सी. मेम्बर्स, तकनिकी यंत्रियां को सम्मान स्वरूप प्रतिक चिन्हों को प्रदान किया गया। अतिथियों द्वारा मॉ भारती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयुक्त रजनीश कसेरा, उपायुक्त जाकीर जाफरी द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता मदन कहार, ओम जोशी, बहादुर मुकाती, सचिन जोशी, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ट विभाग समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत, यातायात एवं परिवहन विभाग समिती अध्यक्ष मुस्तुफा अंसार एहमद, पार्षद भूपेश ठाकुर, राहूल दायमा, अजय तोमर, बाली घोसी, महेश फुलेरी, राजा अकोदिया, रितु सवनेर, आलोक साहू, दिपेश कानूनगो, श्याम पटेल, सोनू परमार, अकीला अजबसिह, राजेन्द्र ठाकुर, उषा पटेल, विकास जाट, विन्देश्वरी राज वर्मा, खुशबु निलेश वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा, निलेश वर्मा, आबीद खान, बाबु यादव, राज वर्मा,रामचरण पटेल, नितीन आहूजा, प्यारे मिया पठान, वसीम हुसैन, संजय ठाकुर, गोपाल खत्री, स्वच्छता ब्रांड ऐम्बेसडर महेश सोनी,अमित राव पवार, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकीर जाफरी, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, दिनेश चौहान, मुशाहीद हन्फी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री विजय जाधव, विशाल जोशी,अरूण तोमर, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, भूषण पवार हेमन्त उबनारे एवं सैकडो सफाई मित्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया तथा आभार उपायुक्त श्री जाफरी ने माना।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...