जनसुवाई मे महापौर ने सुनी नागरिकों की निगम संबंधि समस्या,,
देवास। नगर निगम मे प्रति बुधवार को निगम बैठक हाल मे होने महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत 9 जुलाई बुधवार को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा जन सुनवाई मे नागरिकों से निगम संबंधि आवेदन प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका निराकरण समय सीमा मे किये जाने के निर्देश दिये गये। महापौर को बद्रीधाम नगर एवं अर्चना बिहार कालोनी के रहवासियों द्वारा गार्डन के सम्मुख आम रास्ते पर वर्षाकाल मे जल जमाव होने पर आमजनों एवं स्कुली बच्चों की बसों के निकलने हेतु पानी की निकासी करवाने, सिविल लाईन स्थित सदाशिव नगर के रहवासी अनिल कुमार के द्वारा सीवरेज पाईप लाईन के जाम होने पर इसकी सफाई व बेकलेन की सफाई किये जाने का अवेदन दिया गया। इसी प्रकार अन्य समस्याओं के आवेदनों पर महापौर द्वारा अधिकारियों से चर्चा कर उनका भी निराकरण समय सीमा मे किये जाने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई के दौरान महापौर गीता अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ खाद्य व अखाद्य लायसेंसो का वितरण भी व्यवसाईयों को किया गया। इस अवसर पर निगम उपायुक्त जाकीर जाफरी, उपायुक्त वित्त दीपक पटेल, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री पलक श्रीवास्तव, जीवन रावत, सुर्यप्रकाश तिवारी, राजस्व अधिकारी राम ठाकुर, विकास शर्मा, हरेन्द्रसिह ठाकुर, विशाल जगताप, मुन्ना कुरैशी, उमेश चतुर्वेदी, संजय सांगते, प्रहलाद चौहान, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, जितेन्द्र जायसवाल, कैलाश दशोरे, डॉ.अशोक निगम सहित नागरिकगण व व्यवसाई उपस्थित रहे।
0 Comments