देवास। 10 जुलाई को महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि विजय श्रीवास्तव सर, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत प्राचार्य जी.डी. सोनी द्वारा पुष्प माला से किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का उद्बोधन लाइव प्रसारण के माध्यम से विद्यार्थियों को दिखाया गया। मुख्यमंत्री ने भारत में अनादि काल से चली आ रही गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व को समझाया और आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान शिक्षा देने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य अतिथि विजय श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में वेद परंपरा के महत्व पर प्रकाश डाला और भारत द्वारा संसार को दिए गए योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, सभी गुरु यह चाहते हैं कि विद्यार्थियों का व्यक्तित्व उनके स्वयं के व्यक्तित्व से भी आगे निकले। कार्यक्रम में प्राचार्य ने महर्षि वेदव्यास की बाल्यावस्था पर एक प्रेरणादायक कथा सुनाई, जिससे विद्यार्थियों को जीवन में संघर्ष और सिद्धि की महत्वता का अहसास हुआ। डॉ. अनीता भाना ने विद्यार्थियों को शिखर प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के अंत में, कुछ विद्यार्थियों ने अपने विचार साझा किए। इशिता पांचाल, तनुष्का डोडिया और अन्य विद्यार्थियों ने गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा गुरु पूर्णिमा का पर्व शिक्षकों के प्रति सम्मान और श्रद्धा व्यक्त करने का एक अनमोल अवसर है, जो विद्यार्थियों के जीवन में ज्ञान और शिक्षा के महत्व को समझाता है।गुरु पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ऋषि का पांचाल बी एस सी फर्स्ट ईयर एवं द्वितीय स्थान पर तनिष्का डोरिया रही। कविता वाचन में प्रथम स्थान प्राप्त किया खुशबू दोहरे बीकॉम फर्स्ट ईयर एवं द्वितीय स्थान पर रही उदया मिश्रा ,बी एस सी फर्स्ट ईयर गीत गतिविधि में मुस्कान चौधरी प्रथम स्थान पर रही एवं शीतल चौधरी दूसरे स्थान पर विजयी रही है। समापन में कार्यक्रम की संचालक डॉ. शर्मिला कांटे ने सभी का धन्यवाद किया और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर। महाविद्यालय का समस्त स्टाफ राजीव कुमार साहू प्रो. दीपनवीता गांगुली,प्रो. प्रीति तगाया,डॉक्टर लोकेश जारवाल प्रोफेसर पूजा सोनी प्रो. अंजलि वर्मा,प्रो., प्रमोद परिहार, राम सितम साकेत, प्रतिक्षा चौहान, नरेंद्र कुमार गुप्ता, मनीष दुबे, सुरेश व्यास, रघुनाथ मालवीय, अजय वर्मा, अभय तंवर, अर्चना सोलंकी, भावना जोशी, अल्पना कुशवाह,रवि कुमार भाटी, राधा पांडे, कमल किशोर ,पवित्रा बाई , प्रेम बाई, सरजू बाई, कृष्णा बाई, एवं महाविद्यालय की छात्राएं बड़ी संख्या मेंउपस्थित रहे। समस्त शैक्षिक, अशैक्षणिक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।
0 Comments