देवास: इण्डिया एकेडमी में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल सी.बी.एस.ई.से सम्बद्ध देवास सहोदया स्कूल्स काम्पलेक्स विद्यालयों एवं सी.बी.एस.ई. प्रशिक्षण इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय साईंस, टेक्नालाॅजी, इंजीनियरिंग एण्ड मैथ्स (स्टेम) शोध आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या एवं डिस्ट्रीक ट्रेनिंग कोर्डिनेटर एवं सहोदया स्कूल्स आफ़ काम्पलेक्स की अध्यक्षा श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी,अनामय स्कूल,ब्राईट स्टार सेन्ट्रल एकेडमी,एबेनेजर सीनियर सेकण्डरी स्कूल, ज्ञान सागर एकेडमी, ज्ञान सागर इंटरनेशनल स्कूल, माॅं जिनवाणी पब्लिक स्कूल, पायोनियर पब्लिक स्कूल, सेंट मेरी कांवेंट सीनियर सकेण्डरी स्कूल, विंध्याचल एकेडमी के करीब 45 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। जिसमें सभी विद्यालयों ने साईंस, टेक्नालाॅजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स से संबंधित माॅडल एवं अपने अपने रिसर्च वर्क प्रजेंटेशन दिये।
कार्यशाला के मुख्य निर्णायक डाॅ. अरविंद जायसवाल, प्राध्यापक, एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाॅजी एण्ड रिसर्च, इन्दौर एवं डाॅ. प्रियांक सुनहरे, वरिष्ठ व्याख्याता, इलेक्ट्राॅनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग,शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज, देवास और श्री आशीष बंसल, व्याख्याता, शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज, ने अपनी बहुमूल्य विशेषज्ञता के साथ विचार-विमर्श में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यशाला में सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने प्रभावशाली, गहन शोध, एवं रचनात्मकता पर आधारित शोध एवं माॅडल प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह एवं निर्णायक समिति द्वारा सभी सहभागियों की सराहना की गई।
0 Comments