बैडमिंटन लोकप्रिय व मेहनतकश खेल - सेंधव
देवास। बैडमिंटन वर्तमान में बहुत अधिक लोकप्रिय खेल बनता जा रहा साथ ही यह काफी मेहनतकश खेल है। उक्त बाते भारतीय जानता पार्टी के जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कहीं। भाजपा महामंत्री मनीष सोलंकी, डॉ एम एस सोनगरा,आर आई रेवन्यू हर्षल बहरानी,मंजर ख़ान,जावेद पठान मंचासीन रहे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग व अच्युत मालाकार एंड एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के करीब 100 से अधिक खिलाडि़यो ने बढ़चढ़ के भाग लिया। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता आयोजक अच्युत मालाकार, प्रतियोगिता सचिव रोहित गुप्ता,डॉ संतोष दाभाड़े, वेदप्रकाश ठाकुर, डॉ अमित चौबे, निहार शर्मा आदि ने किया। तत्पश्चयात आयोजक द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेट किए गए। कार्यक्रम का संचालन रोहित गुप्ता ने किया व आभार अच्युत मालाकार ने माना।
0 Comments