Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

विश्व हेपेटाइटिस एवं विश्व ओआरएस दिवस के अवसर पर अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी, देवास में स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह

विश्व हेपेटाइटिस एवं विश्व ओआरएस दिवस के अवसर पर अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी, देवास में स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह
देवास- विश्व हेपेटाइटिस दिवस (28 जुलाई) एवं विश्व ओआरएस दिवस (29 जुलाई) के अवसर पर अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी, देवास में स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत दो दिवसीय विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जनमानस में हेपेटाइटिस एवं निर्जलीकरण जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनकी रोकथाम हेतु सरल एवं प्रभावी उपायों को जन-जन तक पहुँचाना रहा। विश्व हेपेटाइटिस दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. योगेंद्र भदौरिया ने की। उन्होंने कॉलेज व विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। एवं पदस्थ चिकित्सको द्वारा हेपेटाइटिस के प्रकार, वैश्विक प्रभाव, संचरण के माध्यम, बचाव एवं होम्योपैथिक उपचार पर सारगर्भित व्याख्यान ओआरएस के प्रयोग, विशेषकर बच्चों एवं मरीजों में इसके महत्व, ओआरएस के घटक, उपयोग की विधि और घर पर घोल तैयार करने का प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में डॉ. मुकेश अग्रवाल, डॉ. लव मेहरा, डॉ. शेहला जाफरी, डॉ. नेहा जैन, डॉ. शिल्पा बैस, डॉ. अंकित शर्मा डॉ. पलक चौकसे,  डॉ. शिखा पॉल, डॉ. दामिनी सोलंकी,  डॉ. राजकुमार सोनी, डॉ. प्रकाश और शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही।
अमलतास समूह के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया की "स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है। विश्व हेपेटाइटिस दिवस और विश्व ओआरएस दिवस जैसे अवसर हमें यह याद दिलाते हैं कि जागरूकता ही रोकथाम की पहली सीढ़ी है। अमलतास समूह का उद्देश्य हमेशा समाज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ और ज्ञान प्रदान करना रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...