वर्षा ऋतु संबंधित बीमारी की रोकथाम हेतु परामर्श एवं होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देवास: आयुष विभाग के दिशा निर्देशन में शासकीय होम्योपैथिक औषधालय द्वारा शासकीय सांदीपनि उ. मा. विद्यालय बालगढ़ देवास में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। डॉ प्रीति बाला पाटीदार ने बच्चों को बताया कि इस समय मौसमी बीमारियों का प्रकोप चल रहा है, दूषित पानी एवं दूषित भोजन से होने वाली बीमारियां जैसे उल्टी,दस्त,हैजा,
टाइफाइड की जानकारी दी गई । बाहर का खाना एवं बासी भोजन से बचे, भोजन से पहले हाथ धोए,पानी के जमाव को समय समय पर खाली करे,एवं मच्छरों से होने वाले रोगों एवं उनसे बचाव की भी जानकारी दी गई। शिविर में 91 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरित की गई। औषधालय स्टाफ श्रीमती गौरी जोशी द्वारा दवाई वितरण किया गया। स्कूल प्राचार्य देवेंद्र बंसल ,उप प्राचार्य रविंद्र नरवरे,हेडमास्टर संजय पाटिल, जिला योग प्रभारी हजारीलाल जाट, प्रांजल रंजन अवस्थी, प्रतीक जोशी, श्वेता काकडे, अनिल आर्य एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।
0 Comments