देवास:स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश के पालन में शासकीय नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवास में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया प्रथम दिवस प्राचीन काल से प्रचलित गुरुकुल की व्यवस्था एवं भारतीय संस्कृति पर उसके प्रभाव को प्राचार्य श्री अशोक कुमार साहू के द्वारा छात्रों का अवगत कराया गया द्वितीय दिवस गुरु वंदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना की गई अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य श्री विष्णु वर्मा रहे विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती दीपिका जैन उपस्थित थी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अशोक कुमार साह द्वारा की गई इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा गुरु महिमा पर लिखित पदों और रचनाओं के साथ प्रस्तुतिकरण दिया साथ ही नाटक के द्वारा गुरु शिष्य परंपरा पर मंचन भी किया व मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष एवं विशेष अतिथि से आशीर्वाद प्राप्त किया मुख्य अतिथि श्री वर्मा सर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों को गुरु गोविंद दौउ खड़े काके लागे पाय दोहे की पंक्तियों को विस्तार पूर्वक समझते हुए गुरु शिष्य परंपरा पर चर्चा की यदि छात्र इसे अपने जीवन में आत्मसात करते हुए आगे बढ़े तो एक सफल नागरिक बन सकता है उन्होंने छात्रों से आव्हान किया कि वह अच्छा नागरिक बने कार्यक्रम में श्री जाकिर हुसैन कुरेशी द्वारा गुरु के प्रति शिष्य का समर्पण भाव पर चर्चा की कार्यक्रम का संचालन श्री विमल कुमार राठौर द्वारा किया गया ।संस्था के प्राचार्य श्री अशोक कुमार साहू द्वारा अध्यक्षीय भाषण मे गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं सभी का आभार प्रदर्शन किया।
0 Comments