संत रविदास विश्व महापीठ म.प्र. के सर्व रविदास समाज ने शहीद उधमसिंह को नमन किया
देवास। महाराण प्रताप चौराहा (भोपाल चौराहा ) पर शहीद उधमसिंह के बलिदान दिवस पर संत रविदास विश्व महापीठ म.प्र. के सर्व रविदास समाज के पदाधिकारियों ने नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पूर्व पार्षद समाजसेवी संतोष पंचोली ने उधमसिंह के जीवन के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जलिया वाला बाग में सैकड़ों बेकसूर लोगों को गोलियों से भून दिया गया था, इन लोगों के खून का बदला लेने के लिये शहीद उधमसिंह सात समुद्र पार करके इंग्लैंड पहुचे और जनरल डायर को गोली मारकर हिन्दुस्तान के जलियावाला बाग में मारे गये लोगों का बदला लिया। ऐसा स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद उधमसिंह की देवास में भी एक प्रतिमा की मांग सरकार से की। जिससे युवा पीढ़ी शहीदों के बलिदान से प्रेरित हो सके।
समरसता साहित्य अकादमी के प्रदेश सचिव एवं वरिष्ठ समाजसेवी संतोष बारोलिया ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीद उधमसिंह की रिवाल्वर, पुस्तक व हेट को भारत मंगवाने की मांग भारत सरकार से की और जिले में भी शहीद उधमसिंह जयंती और बलिदान दिवस की परम्परा को प्रशासनिक स्तर पर मनाने की मांग की। इस अवसर पर अशोक कटारिया, रोहित पांचाल, विशाल सोलंकी, राजेन्द्र पाल, पवन विशेष, आत्माराम परमार, प्रेम बालोदिया, रूपेश बोडाने, अखिलेश मालवीय, शिवम राव, शुभम रेकवाल आदि ने उपस्थित होकर शहीद उधमसिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
0 Comments