हार्दिक पब्लिक स्कूल "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत सम्मानित
देवास: हार्दिक पब्लिक स्कूल को मध्य प्रदेश पुलिस के अभियान नशे से दूरी है जरूरी के अंतर्गत ने सम्मानित किया गया,
विद्यालय संचालक श्री लखन मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया की नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत दौड़ का आयोजन देवास जिले में लोगो को नशे से दूर करने के लिए किया गया जिसमें "रन फॉर अवेयरनेस रन फॉर लाइफ" देवास को नशा मुक्त ओर स्वास्थ में नंबर 1 बनाने के संकल्प के साथ देवास पुलिस एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में हिन्द फौज द्वारा 29 जुलाई मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत दोड़ का आयोजन किया गया दोड़ 3 आयु वर्ग में कराई गई । जिसमें हार्दिक पब्लिक स्कूल से 84 बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अभियान में सहयोगी बनने पर हार्दिक पब्लिक स्कूल के संचालक लखन मालवीय को उपस्थित अतिथियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया,अपर कलेक्टर बिहारी सिंह व उप पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया और उम्मीद जताई की आप आगे भी ऐसे ही समाज में कार्य करते रहें। इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ एवं सभी समाज जनो ने विद्यालय संचालक मंडल, विद्यार्थियों एवं स्टाफ को बधाइयां शुभकामनाएं दी।
0 Comments