देवास। अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ नई दिल्ली एवं प्रांतीय निकाय प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के संयुक्त आव्हान पर प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन देवास व्दारा 22 जुलाई को प्रदीप खरे जिलाध्यक्ष, हेमेन्द्र निगम (काकू), व ओमनारायण मिश्रा संरक्षक,राजेन्द्र देशमुख जिला संयोजक, कमलेश मार्कण्डेय कोषाध्यक्ष, व दीपकसिंह कुशवाह जिला सचिव की अगुवाई में महामहिम राज्यपाल को कलेक्टर जिला देवास के माध्यम से प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन जिला शाखा देवास द्वारा मध्यप्रदेश छत्तीसगढ राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 परिशिष्ट 6 के जिस आधार पर दोनो राज्यों की सरकारें परस्पर सहमति लेती हैं, उसको समाप्त या विलोपित करने, एक जनवरी, 2025 से दो प्रतिशत मंहगाई राहत तत्काल स्वीकृत एवं इसके पूर्व का 32 व 27 माह का मंहगाई एरियर्स के भुगतान हेतु कलेक्टर देवास के अधिकृत प्रिया चन्द्रावत डिप्टी कलेक्टर देवास को ज्ञापन सौंपा गया। जिसका वाचन प्रदीप खरे, जिलाध्यक्ष व्दारा किया गया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यगण राघवेन्द्रप्रसाद तिवारी, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, भागीरथ सिंह मालवीय, के.एन.शर्मा, किशनकुमार कुरील, पुण्डरीक प्रसाद तिवारी, शिवनारायण पंवार, रमेशचन्द्र तिवारी, सत्यनारायण नामदेव, हरिशंकर उपाध्यय, तुलसीराम कहार, संभाजीराव, ताराचंद गंगराडे आदि उपस्थित रहे।उक्त जानकारी प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन देवास के जिला सचिव दीपकसिंह कुशवाह ने दी।
0 Comments