देवास। संस्था मंगलनाथ परिवार के कृष्णा सोनी व समाजसेवी मोंटी जाधव ने बताया कि आवास नगर के तुलजा विहार गेट के सामने कोई अज्ञात चार पहिया वाहन गौ माता को टक्कर मार के चला गया उसमें गौ माता की मृत्यु हो गई। संस्था के सदस्य एवं रहवासियों द्वारा जेसीबी मशीन बुलवाकर गड्ढा खोदकर गौ माता का विधि विधान से अंतिम संस्कार कर उसी स्थान पर एक पेड़ मां के नाम से उनकी याद में लगाया। इस अवसर पर राजेश सोनी, कैलाश पांचाल, देवेंद्र मोरे शैलू, विनोद पाठक, बसंत वर्मा, लाला सोलंकी, सनी कारपेंटर, नीतेश सोनी, प्रज्वलित सिंह चौहान, वीरेंद्र परमार, सुमित जलवाया, पृथ्वीराज चौहान, नागेश परिहार, धीरज, अंश विश्वकर्मा, दीपक सिंह ,रुद्राक्ष, सुधीर, नरेंद्र, कुलदीप, शिवराज, शरद, विकास खत्री, शुभम पांचाल, दीपक विश्वकर्मा, अभिषेक तुषार, कृष्णपाल परिहार, देवेंद्र सिंह, रुद्र प्रताप आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी नीतेश सोनी ने दी।
0 Comments