द हिमालय एकेडमी में इन्वेस्टीचर सेरेमनी हुआ सम्पन्न,
सफलता के लिये कठिन परिश्रम एवं लगन की आवश्यकता होती..पुलिस अधीक्षक गहलोद
देवास: हिमालय एकेडमी, राधागंज में स्कूल केबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह (इन्वेस्टीचर सेरेमनी) कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पुनीत गेहलोद पुलिस अधीक्षक, देवास उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने विद्यार्थियों को बैजेस एवं सैशेज लगाकर पदाधिकारियों के दायित्वों की घोषणा की एवं बधाई दी। श्री गेहलोद जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सफलता के लिये कठिन परिश्रम एवं लगन की आवश्यकता होती है। कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है, प्रत्येक कार्य एवं प्रत्येक कार्य को करने वाला हर व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है। समस्त पदाधिकारी विद्यार्थी अपने दायित्वों का निर्वहन सम्पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से करेंगे। पद प्रभावशाली बनाने के साथ जवाबदार भी बनाते हैं। पदों का उपयोग विद्यालय रूपी परिवार एवं स्वयं की प्रगति तथा विकास के लिए किया जाना चाहिए। श्री पुनीत गेहलोद जी द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में समझाया एवं कहा कि सभी विद्यार्थी अपने जीवन में अच्छी पढ़ाई कर सर्वोच्च पद प्राप्त कर सकते हैं एवं देश-विदेश में अपना नाम कर सकते हैं। श्री पुनीत गेहलोद जी द्वारा विद्यार्थियों को साइबर सिक्युरिटी से संबंधित जानकारी,मोबाइल की लत एवं इसके दुष्प्रभाव से बचना तथा नशामुक्ति अभियान के संदर्भ में कहा कि विद्यार्थियों को सभी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए जिससे उनके स्वास्थ, परिवार एवं समाज पर बुरा असर न हो।श्री गेहलोद ने परिचर्चा के रूप में विद्यार्थियों को प्रश्न पुछने के लिए आमंत्रित किया एवं विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। पुलिस अधीक्षक श्री गहलोत का विद्यालय संचालिका श्रीमती प्रतीक्षा राठौर एवं विद्यालय के स्टाफ द्वारा पुष्प उच्च देकर स्वागत किया गया,
स्कूल केबिनेट में हेड बॉय विनय करणसिंह राठौड़, हेड गर्ल कु. पीनल मनोज पटेल, डिसीप्लीन सेक्रेटरी यशराज पवन नागर, स्पोर्ट सेक्रेटरी श्रेष्ठ भरत यादव, कल्चरल सेक्रेटरी कु. कु. ओशिन नीरज चौधरी, इन्वायरमेन्ट सेक्रेटरी कु. वर्षा विनोद चौधरी, डिसीप्लिन डिप्टी सेक्रेटरी श्रेष्ठ कु. प्रतिक्षा गजेन्द्र धाकड़, र्स्पोट्स डिप्टी सेक्रेटरी यश शेखर पटेल, कल्चरल डिप्टी सेक्रेटरी कु. प्रियांशी लाखन नागर, इन्वायरमेन्ट डिप्टी सेक्रेटरी अनुज राहुल मण्डलोई, हॉउस कैप्टन धु्रव सचिन गुप्ता, कु. वृष्टि कवरसिंह चौहान, प्रियांश चन्द्रशेखर मण्डलोई, कु. प्रीतिका निलेश चौधरी, हाउस वाईस केप्टन कु. महिमा वीरेन्द्रसिंह ठाकुर, अंशुल नीतिन सोनी, सक्षम सुधीर नागभाटी, कु. अक्षिता राकेश चौहान, हाउस प्रीफेक्ट कु. सोनाक्षी राकेश कुमार भालोत, मोहित सुनील चौधरी, कु. प्रियंका दिलीप सिकरवार एवं कु. माही अनुराग वर्मा ने शपथ ग्रहण की।
0 Comments