भक्ति भरे भाव से कांवड़ यात्रीयों ने क्षिप्रा के जल से किया भगवान निलकठेंश्वर महादेव का जलाभिषेक
देवास: आशुतोष सेवा समिति निलकठेंश्वर महादेव मंदिर अनिल श्री नगर एवं बजरंग नगर के सैकड़ों धर्म प्रेमी भक्तों एवं मातृशक्ति ने आर ए मिश्रा एवं आशुतोष चतुर्वेदी के नेतृत्व में पैदल कांवड़ यात्रा क्षिप्रा से कालोनी स्थित मंदिर में भूत-भावन भगवान निलकठेंश्वर महादेव का पवित्र पावन सलिला क्षिप्रा के पवित्र जल से पण्डित कमलेश चतुर्वेदी ने जलाभिषेक कराया। 67 वर्षीय कावड यात्री अरविन्द शर्मा सेवा निवृत्त शिक्षक ने बताया की परमपिता परमेश्वर महादेव सभी का कल्याण करें इसी मंगल भावना से कांवड़ यात्रा में सम्मिलित हुआ सुखद अनुभूति के साथ आत्मीय आंनद प्राप्त हुआ। कांवड़ यात्रा का यह छटा वर्ष है भगवा वस्त्र पहने भक्तों ने बैण्ड बाजों की मधुर धुन पर भजन करते हुए शालिनता से नृत्य करते हुए कांवड़ यात्रा निकाली, यात्रा का प्रमुख स्थानों पर हार फुल जल फल छांछ मिठाई आदि से विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य नारायण पाटिल, प्रमोद शर्मा,शरद व्यास , अवधेश शर्मा, भूपेंद्र सिंह पटेल,राहुल द्विवेदी धनश्याम भगत,केस्टवाल,अम्बा राम जायसवाल, सुभाष पटेल सुमित यादव, जितेन्द्र महाजन, नरेंद्र यादव, सुनील पालकर , गणेश दुबे,श्रीमती रतन कुंवर, श्रीमती मधु चतुर्वेदी, श्रीमती वीणा मिश्रा, श्रीमती गायत्री शर्मा, श्रीमती सरोज शर्मा आदि महिला एवं पुरुष सदस्य सम्मिलित हुए।अंत में भगवान का अभिषेक पुजन आरती की गई प्रसाद वितरण के पश्चात सभी का आभार अरविन्द शर्मा ने व्यक्त किया गया।
0 Comments