12 दिवसीय होगा मिलादुन्नबी का जश्न
देवास। इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश का जश्न मानने को लेकर सीरत कमेटी की बैठक शाही जामा मस्जिद देवास में हुई। शहर सीनियर काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी साहब नायब काजी नोमान अहमद अशरफी साहब की सरपरस्ती में हुई मीटिंग की अध्यक्षता वरिष्ठ एडवोकेट मिर्जा मसूद अहमद ने की। कुरान की तिलावत काजी नोमान अहमद अशरफी ने की और नात शरीफ कासिम अहमद अशरफी ने पड़ी मीटिंग प्रारंभ हुई। सीरत कमेटी के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर फहीम अहमद अशरफी ने पिछले वर्ष का आमद खर्च का का हिसाब दिया सीरत कमेटी के सदर शकील पठान पत्रकार ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के होने वाले कार्यक्रम पर अपनी बात रखी और कहा कि इस वर्ष जश्ने ईद मिलाद अन नबी 12 दिवसीय होगा। इस अवसर पर काजी इरफान अहमद अशरफी साहब ने कहा कि अल्लाह ने जिनके लिए सारी दुनिया को बनाया उनकी आमद का जश्न बहुत शानदार तरीके से मनाएंगे उन्होंने कहा कि हुजूर की पैदाइश का यह 1500 साल जश्न है और सीरत कमेटी का 70 सालों से जश्न मनाते आ रही है इस साल ईद मिलादुन्नबी का जश्न ऐतिहासिक होगा। मुफ्ती ज़रीफ़ अहमद अशरफी साहब ने ईद मिलादुन्नबी के जश्न मानने को लेकर अपनी बात रखी इस अवसर पर पार्षद बाली घोसी हाफिज, घोसी परवेज, विनर बाबू खान बीके मुस्तकीम पटेल इदरीस गौरी, सईद खान अशरफी, इब्राहिम कुरैशी ,हाजी लियाकत मिलन जाहिद सागर, शादाब अशरफी हेड पत्रकार मुन्ना वारसी ,हाफिज सिद्धिक साहब , अब्दुल मजीद प्यारे मियां रईस संजरी , ज़ाहिद ख़ान पत्रकार, फिरोज खान सरपंच मोमिन टोला, जावेद शेख़ अशरफ़ी, डॉ शरीफ़ जमाल, शेरू काका , गुड्डू पटेल, सोहेल अली रसूलपुर अतहर अली शाह अकबर अली शाह बब्बू ख़ान अशरफ़ी रियाज अशरफी, गोलू हाजी आदि मौजूद थे।
0 Comments