लाड़ली बहना योजना से प्रतिमाह 1250 रुपए के अतिरिक्त रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री जी द्वारा दिया गया 250 रुपए शगुन
---------------
मुख्यमंत्री जी का योजना के संचालन एवं शगुन के लिए दिल से धन्यवाद- श्रीमती संध्या राठौर
देवास, 07 अगस्त 2025/ प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है और महिलाएं इन योजनाओं का लाभ पाकर सशक्त हो रही है। इन्हीं योजनाओं में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना है। इस योजना के माध्यम से प्रतिमाह 1250 रुपए की राशि पात्र महिलाओं के खाते में सरकार द्वारा जमा की जा रही है। पिछले वर्ष की तरह इस बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रक्षाबंधन पर योजना के 1250 रुपए के अतिरिक्त 250 रुपए रक्षाबंधन का शगुन दिया है। इस राशि को पाकर लाड़ली बहनाएं मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद दे रही है।
इन्हीं योजनाओं की हितग्राहियों में देवास जिले के भौंरासा निवासी श्रीमती संध्या राठौर हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है। वे योजना का लाभ पाकर खुश हैं तथा खुश होकर कहती हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और हमारे भैया डॉ. मोहन यादव ने हम लाड़ली बहनों को पिछले वर्ष की तरह इस भी रक्षाबंधन पर 1250 रुपए के अतिरिक्त 250 का शगुन भी दिया हैं। इस माह हमें 1500 रुपए योजना अंतर्गत मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाड़ली बहनों दिए गए उपहार के लिए हम सभी बहनें बहुत-बहुत आभार व्यक्त कर धन्यवाद देती हैं।
0 Comments