जिले में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करें – कलेक्टर श्री सिंह
-------------
नगर निगम एबी रोड से सभी बैनर और पोस्टरों को हटाकर तिरंगा लगाये,,
जिलास्तर पर 13 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउण्ड से बाइक रैली निकाली जायेगी,,,
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के संबंध में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
देवास, 11 अगस्त 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के संबंध में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बिहारी सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रिया चंद्रावत, एसडीएम टोंकखुर्द श्री संजीव सक्सेना, उद्योग संगठन, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में ‘’हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’’ अभियान के तहत विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करें। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाएं। अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाले, स्कूल कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित करें। सैल्फी पॉईंट बनाए और तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर http://harghartiranga.com पर सेल्फी अपलोड करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिये कि देवास में एबी रोड पर दोनों और बाईपास पर तिरंगा लगाए। नगर निगम एबी रोड से सभी बैनर और पोस्टरों को हटाकर तिरंगा लगाये। नगर पालिकाएं अपने-अपने क्षेत्र में तिरंगा रैली निकालें और अभियान के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें। नगर पालिका क्षेत्र में तिरंगा लगाए और अच्छे से डेकोरेशन करें। अभियान के तहत वालंटियर बनने के लिए https://harghartiranga.com/become-volunteer पर रजिस्ट्रेशन करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अभियान के तहत जिलास्तर पर 13 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउण्ड से सुबह 11 बजे बाइक रैली निकाली जायेगी। बाइक रैली के लिए ट्रॉफिक व्यवस्था एवं रूट प्लान की तैयारी कर लें। रैली में सभी हेलमेट पहन कर आए। बाइक रैली में सामाजिक संगठन, उद्योग संगठन, व्यापारी संगठन एवं देवास शहर के नागरिक सहभागिता करें। कलेक्टर श्री सिंह ने उद्योग संगठन, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी अभियान में सहभागी बने और अपने प्रतिष्ठानों में तिरंगा लगाये। एबी रोड पर जिनकी दुकानें है वह तिरंगा से संबंधित बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाये एवं अपनी दुकानों को डेकोरेट करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अभियान के तहत गौशालाओं में सफाई अभियान चलाएं। ग्राम पंचायत और नगर पालिकाओं में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई के कार्य करें। सभी शासकीय कार्यालयों में सफाई अभियान चलाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अभियाना के तहत अमृत सरोंवरों पर कार्यक्रम आयोजित करें।
0 Comments