हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के संबंध में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित,,,
जिलास्तर पर 13 अगस्त को श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास से प्रारम्भ होगी विशाल तिरंगा यात्रा
देवास, 11 अगस्त 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के संबंध में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, सासंद प्रतिनिधि श्री मनीष जैन, देवास विधायक प्रतिनिधि श्री भरत चौधरी, सोनकच्छ विधायक प्रतिनिधि श्री अलकेश गुप्ता, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, श्री रायसिंह सेंधव, श्री भैरूलाल अटारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत जिलास्तर पर 13 अगस्त को श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। तिरंगा यात्रा में जिसमें जनप्रतिधिगण, सामाजिक संगठन, उद्योग संगठन, व्यापारी संगठन, स्कूल, कॉलेज, खेल स्वास्थ्य, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं देवास शहर के नागरिक सहभागिता करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में सभी सहभागी बने। अभियान के तहत अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाये। उन्होंने सभी से आग्रह किया की सभी समुदायों के नागरिकों एकत्र कर विशाल तिरंगा यात्रा में सहभागी बनाये।
0 Comments