शोहदाए कर्बला और मखदूम ए सिमना की याद में उर्स 14 को
देवास। सैयदना इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों कि याद में साथ ही हजरत मखदूम सुल्तान सैयद अशरफ जहांगीर सिमनानी रहमतुल्लाह अलैह के याद में उर्स का आयोजन किया जाएगा। हाफिज इकरार अहमद अशरफी हाथी वालों ने बताया कि 14 अगस्त को रात ईशा की नमाज के बाद अमन गार्डन नुसरत नगर में उर्स का यह कार्यक्रम होगा जिसमें मुरादाबाद यूपी से हजरत मुफ्ती हम्माद राजा साहब आएंगे और तकरीर करेंगे
उर्स के इस कार्यक्रम में पीर ए तरीकत हजरत सैयद तारिक अशरफ अशरफी साहब हजरत पीर ए तरीकत अहमद अशरफ अशरफी साहब बुरहानपुर, इंदौर से हजरत हाफिज अब्दुल हफीज अशरफ अशरफी साहब मुफ्ती जरीफ अहमद अशरफी साहब मुकीम बाबा इंदौर हाफिज आशिक हुसैन अशरफी साहब शिरकत करेंगे। कार्यक्रम पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वालों की सरपरस्ती में होगा। कमेटी सदर हमीद मैकेनिक नायब सदर आसा पहलवान खजांची इरफान भाई डेरी वालो ने सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की गुजारिश की है।
0 Comments