देवास के तोहीद शेख का भारतीय अंडर-16 बास्केटबॉल टीम में चयनित
देवास। जिला बास्केटबॉल संघ सचिव संजय पाटिल ने बताया कि आगामी फीबा अंडर-16 एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2025 जो कि 31 अगस्त से 7 सितम्बर 2025 तक मंगोलिया में आयोजित होने जा रही है, उसके लिए भारतीय अंडर-16 बालक टीम का चयन किया गया। इस टीम में मध्यप्रदेश देवास जिले के खिलाड़ी तोहीद शेख का चयन हुआ है। इस चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का कोचिंग कैंप 29 जुलाई से इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा था। जिसके आधार पर भारतीय टीम की घोषणा की गई, टीम की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश बास्केटबॉल संघ के खिलाड़ी तोहीद शेख का भारतीय टीम में चयन होने पर कैबिनेट मंत्री, मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय, बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव, मध्यप्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल, देवास जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष पनवार, जिला खेल अधिकारी एवं एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया, तोहिद के प्रशिक्षक धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर रईस खान, राकेश लश्करी, हेमेन्द्र निगम काकू, शक्तिसिंह गौड़, भारतसिंह राजपूत,संतोषसिंह गौड़,हेमन्त जोशी, वीरेन्द्रसिंह ठाकुर गोलु,संग्रामसिंह साठे,चंद्रभान शुक्ला, निसार खान,आकाश अवस्थी, जावेद पठान आदि शुभकामनाएं दी।
0 Comments