सर्वश्री विश्वकर्मा वंशज देवास जिला संगठन में पदाधिकारियों का मनोनयन,,,
- 17 सितंबर को होने वाले विश्वकर्मा पूजन दिवस को भव्य रूप से मनाने के संबंध में बैठक में चर्चा की गई
देवास: श्री विश्वकर्मा मंदिर महावीर नगर पर सर्वश्री विश्वकर्मा वंशज जिला देवास संगठन की बैठक आयोजित हुई। इसमें संगठन के अध्यक्ष पी.डी. शर्मा के नेतृत्व में कार्यकारिणी का गठन किया गया।
सचिव देवकरण शर्मा, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पांचाल (झोकर वाले) मनोनीत किए गए। संगठन के उपाध्यक्ष रमेशचंद्र विश्वकर्मा, श्रीमती रंजना राकेश शर्मा, श्रीमती हेमा मुकेश वर्मा बनाए गए। सहसचिव लक्ष्मीनारायण ठेकेदार, श्रीमती सोनू मनीष शर्मा, श्रीमती दुर्गा कैलाशचंद शर्मा, श्रीमती उषा शिवकुमार शर्मा, श्रीमती सारिका सतीश शर्मा, कैलाशचंद्र माडन, सुरेश कारपेंटर को मनोनीत किया गया। संगठन मंत्री की जिम्मेदारी छगनलाल पिपलोदिया, दिलीप आसालिया को दी गई। प्रचार मंत्री का प्रभार पारस शर्मा, अनिल पांचाल, विष्णु विश्वकर्मा, (राजोदा वाले), नंदकिशोर पांचाल, मुकेश पांचाल , (हॉटपिपलिया वाले),श्रीमती निशा पिपलोदिया, श्रीमती शालिनी पंकज शर्मा को सौंपा गया। परामर्शदाता की भूमिका में शिवनारायण धाराणिया (सर), प्रमोद कारपेंटर और श्रीमती माया अशोक शर्मा रहेंगे।
17 सितंबर को होने वाले विश्वकर्मा पूजन दिवस को भव्य रूप से मनाने के संबंध में बैठक में चर्चा की गई। वक्ताओं ने इसमें बढ़-चढ़कर तन, मन, धन से सहयोग का आव्हान किया। मौके पर ही समाज के कई वरिष्ठों ने भंडारे सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए खुलकर घोषणाएं की। विश्वकर्मा पूजन दिवस पर सर्वश्री विश्वकर्मा वंशज देवास जिला संगठन द्वारा भव्य शोभायात्रा की रूपरेखा को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। यह जानकारी श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष राकेश शर्मा ने दी।
0 Comments