Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

श्वेताम्बर जैन समाज के आठ दिवसीय पर्युषण महापर्व का 20 अगस्त से दिव्य शंखनाद

श्वेताम्बर जैन समाज के आठ दिवसीय पर्युषण महापर्व का 20 अगस्त से दिव्य शंखनाद
देवास।  20 अगस्त बुधवार से भारत भर में श्वेताम्बर जैन समाज के आठ दिवसीय महान पर्व पर्युषण का दिव्य शंखनाद होगा। पर्युषण जिसका शाब्दिक अर्थ है परि और ऊषण। परि याने पाप और ऊषण याने उठना । अपने जीवन के समस्त पापों को छोड़कर उनसे ऊपर उठना ही पर्युषण है। इसीलिए इसे पर्वाधिराज की उपाधि दी है। आठ दिवसीय इस लोकोत्तर पर्व के अंतर्गत खाना, पीना, सोना, मिलना, वचन, विलास के स्थान पर त्याग, वैराग्य, भक्ति, सत्संग आदि धार्मिक कार्य कलापो का आत्मसात होगा। प्रभु एवं प्रभु के मंदिर सजेंगे, ज्ञानी एवं गुरूजनो के प्रवचनो का सिलसिला चलेगा। प्रभु भक्ति का अनोखा वातावरण निर्मित होगा। समाजजन व्रत उपवास करेंगे तथा हरी वनस्पतियो एवं रात्रि भोजन का त्याग करेंगे।
प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि इसी तारतम्य में श्री शंखेश्वर  पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर आठ दिवसीय पर्युषण पर्व की विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ दिव्य आराधना होगी । पर्व आराधना पूज्य साध्वीजी तत्वरसा श्रीजी, तत्वश्रेया श्रीजी, तत्वसंप्रज्ञा श्रीजी एवं तत्वश्रमणा श्रीजी के सानिध्य एवं निश्रा में प्रतिपादित होगी। संपूर्ण मंदिर को भव्य कलात्मक रूप से सजाया गया है। यह सजावट मनोज कटारिया, महावीर जैन, सुरेन्द्र जैन मामा, प्रफुल्ल जैन, राहुल कटारिया, तनिष्क कटारिया के द्वारा की गई। प्रतिदिन सुबह प्रतिक्रमण, स्नात्र पूजन, आध्यात्मिक प्रवचन, दोपहर में विशिष्ट महापूजन, संध्याकालीन प्रतिक्रमण, महाआरती, प्रभु भक्ति एवं सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम होंगे।
आगामी कार्यक्रम
 20 अगस्त दोपहर 2 बजे नवपद जी पूजन का आयोजन समदडिया परिवार जबलपुर द्वारा होगा। रात्रि महाआरती पश्चात भक्ति भावना के विशिष्ट कार्यक्रम होंगे। देवास नगर के श्री आदेश्वर मंदिर, शत्रुंजयावतार आदेश्वर मंदिर, चंदाप्रभु माणिभद्र मंदिर, चंदाप्रभु मंदिर एवं मुनिसुव्रत स्वामी मंदिर में भी पर्युषण के विशिष्ट कार्यक्रम होंगे।
ट्रस्ट मंडल के संरक्षक विलास चौधरी, अशोक जैन मामा, अध्यक्ष  शैलेन्द्र चौधरी एवं ट्रस्टी अजय मूणत , दीपक जैन , अतुल जैन, राकेश तरवेचा, भरत चौधरी , राजेन्द्र जैन, सुशील कुमार बम, अशोक जैन, गौरव जैन भोमियाजी, अंकित जैन, संतोष सेठिया, सुधीर जैन, अनूप शेखावत, मनोज कटारिया आदि ने आठ दिवसीय पर्युषण पर्व की आराधना को सफल बनाने का श्रद्धालुओ से अनुरोध किया है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...