उपायुक्त श्री जाकिर जाफरी ने वृहद वृक्षारोपण की कार्य प्रगति का किया अवलोकन
*एक पेड़ मां के नाम 2.0 और वूमेन फॉर ट्री कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है वृक्षारोपण
देवास : शहर के औद्योगिक क्षेत्र के अग्निशमन केंद्र पर और शंकरगढ़ क्षेत्र स्थित निगम के टेंचिग ग्राउंड परिसर में अमृत हरित महाअभियान अंतर्गत किए जा रहे वृहद वृक्षारोपण की कार्य प्रगति का उपायुक्त श्री जाकिर जाफरी ने निगम अधिकारियों के साथ अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान एक पेड़ मां के नाम 2.0 और वूमेन फॉर ट्री कार्यक्रम के तहत किये जा रहे वृक्षारोपण कार्य को और अधिक तेजी से पूर्ण कर 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए निगम अधिकारियों को आदेशित किया गया। उपयंत्री श्रीमती अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि अमृत हरित महाअभियान के तहत देवास में 34 हजार पौधे लगाए गए हैं जिनकी जिओ ट्रैकिंग भी की गई है। उपायुक्त श्री जाफरी ने अपने निरीक्षण के दौरान 50 हजार पौधे लगाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया है। निगम द्वारा यहां आंवला,शीशम, नीम, कटहल, पीपल, जामुन, अमलताश,पारस पीपल, इमली आदि पौधे रोपे जा रहे हैं।औद्योगिक क्षेत्र के अग्निशमन केंद्र परिसर में और शंकरगढ़ क्षेत्र स्थित निगम के टेंचिग ग्राउंड परिसर में मियां वाकी पद्धति से सघन वन विकसित किये जा रहे है। निरीक्षण के दौरान उद्यान पर्यवेक्षक श्री रवि पाटीदार और श्री गोपाल परमार तथा
टेंचिग ग्राउंड के प्रभारी श्री दिनेश मिश्रा उपस्थित थे।

0 Comments