देवास के 3 जूनियर खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक, एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
देवास। नवी पेंचक सिलाट फेडरेशन कप जो कि लेह लद्दाख में 2 से 4 अगस्त तक मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुई। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख ओर महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि पूरे भारत वर्ष से 500 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें मध्यप्रदेश के जूनियर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 3 स्वर्ण पदक, 5 रजत और 5 कांस्य पदक ओर सीनियर में 3 स्वर्ण पदक टोटल 16 पदक जीते। जूनियर टेंडिंग (फाइट) में वैष्णवी सूर्यवंशी ने -51 किग्रा, हर्षिल पटेरिया ने किग्रा और जान्हवी सरकार ने -92 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वैष्णवी झाला -47 किग्रा, प्रतिज्ञा अगीरवाल -39 किग्रा, आर आर्य शिवस्वामी 39 किग्रा में कांस्य पदक जीता।
सीनियर में देवास की लक्ष्मी मालवीय,इंदौर की हिमांशी जाट ने स्वर्ण पदक जीता। सेनी इवेंट्स में टूंगल इवेंट्स में अंशु पटेल और हर्षिल पटेरिया ने रजत पदक,सोलो में वैष्णवी झाला ने रजत पदक, गांडा इवेंट्स में वैष्णवी सूर्यवंशी और वैष्णवी झाला ने रजत पदक और अंशु पटेल,आयुष पटेल ने कांस्य पदक जीता ।
सीनियर में हिमांशी जाट इंदौर ने टूंगल इवेंट्स में स्वर्ण पदक जीता। जूनियर में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन भारत की 'ए ' टीम में जूनियर एशियन चैंपियनशिप जो कि इस बार श्रीनगर कश्मीर में सितंबर माह में आयोजित जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। सारिका देवड़ा,खुशी कौशल और अमरप्रताप सिंह कुशवाहा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी एडिशनल एस पी राजवीर सिंह भदौरिया, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर सोमानी, अशोक साहू प्राचार्य, प्रमोद डोंगलिया समाज सेवी, संदीप जाधव कोषाध्यक्ष, कोच भूमिका जैन, दिशा रेड्डी, हर्ष जयसवाल, धैर्य पाण्डेय ओर सभी सीनियर, जूनियर खिलाड़ी ओर पालकगण ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

0 Comments