थाना नाहर दरवाजा ने बायपास पर कंटिग करने वालों को किया गिरफ्तार,,
देवास: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदशन मे थाना प्रभारी नाहर दरवाजा को लगातार बायपास पर हो रही कंटिग को रोकने हेतु निर्देशित किया गया था । दिनांक 23.08.25 को विश्वसनीय मुखबीर सूचना दी गई कि मक्सी तरफ से इंदौर तरफ भोपाल इंदौर बायपास होते हुए एक लाल रंग की आयसर जिसका क्रमांक MP 13 ZJ 2935 मे चोरी के सामान भरे होने की आशंका है जिसे घेराबंदी कर पकडा गया तो चोरी का माल बरामद हो सकता है । सूचना पर थाना प्रभारी नाहर दरवाजा द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा उक्त वाहन की धरपकड हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा भोपाल इंदौर बायपास पर लाल रंग की आयसर जिसका क्रमांक MP 13 ZJ 2935 को रोकने का प्रयास करते आयशर वाहन में बैठे एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर गेट खोलकर भागने का प्रयास किया जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया । तलाशी करते उसके पास एक सिल्वर रंग की पिस्टल व 01 राउंड जिंदा मिला एवं दूसरे को गाडी मे उतारकर वाहन एवं वाहन में भरे माल के बारे मे पूछताछ करते माल चोरी का बायपास पर वाहनों में चढकर चोरी कर के लाना बताया । आरोपियों के विरूद्व थाना नाहर दरवाजा पर अपराध क्रं 245/25 धारा 25 ,27 आर्म्स एक्ट एवं इस्तागासा कं 01/25 35(1)(E) ,106 BNSS – 2023 एवं 303(2) BNS – 2023 का पंजीबद्व कर जांच में लिया गया
गिरफ्तार आरोपी का नाम
सुनिल गुदेन पिता बाबु टोपिया उम्र 30 साल थाना टोंक खुर्द देवास,आकाश गुदेन पिता धर्मेन्द्र गुदेन थाना टोंकखुर्द देवास
जप्त सामग्री-
एक सिल्वर रंग की देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस कीमती करीबन 15,000 रुपये एवं आईसर गाडी MP 13 ZJ 2935 कीमती 15 लाख रुपये,दवाईयाँ 19,65,000/रुपये,कपडे कीमती 1,75,800 रुपये,पिस्टल 15,000/- रुपये कुल मश्रुका 36,70,800/- रुपये का जप्त ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती मंजू यादव,सउनि डीपी माछीवाल,सुमरत धुर्वे,प्रआर नितेश,यशवंत, धर्मराज,भगवान,आर.नवदीप,विकास,धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।
0 Comments