बेअरलॉकर उद्योग ने वंचित वर्ग की महिलाओं को वितरित किये 500 धुंआरहित चूल्हे
देवास। जिले के जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु सामाजिक सरोकार के तहत बेअरलॉकर उद्योग ने बुधवार को जिले के उदयनगर क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों की वंचित वर्ग की महिलाओं को सीएसआर मद से धुंआरहित पर्यावरण फ्रेंडली 500 चूल्हे वितरित किये। बेअरलॉकर उद्योग के सीएसआर प्रबंधक प्रवीण शर्मा तथा प्रोजेक्ट समन्वय एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि इन चूल्हों के उपयोग में ईंधन की साठ प्रतिशत कटौती के साथ ये धुंआरहित होने से उपयोगकर्ता महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये भी दूसरे चूल्हों की बनिस्पत लाभदायक है। ये चूल्हे पांच पंचायतों के ग्राम मगरादेह, हीरापुर, सबलगढ, झिरी, बिसाली, आगरा खुर्रद, बड़पूरा, गोबरिया, रातातलाई की पांच सौ महिलाओं को वितरित किए गये। कार्यक्रम में बेअरलॉकर से मुस्कान राजानी, किशनसिंह कुशवाहा,विनोद यादव, क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य नंदुसिंह रावत, गोपाल मुजालते, सरपंच मोहन बामनिया, वर्तमान जनपद सदस्य रामसिंह सोलंकी, अभय सिंह सोलंकी, राधेश्याम कामले, आप सिंह अलावा, पत्रकार शेखर रावत उपस्थित थे। साथ ही प्रेस्टीन समूह के पप्पू तंबोलिया,वासंती तापडीया सहित प्रेस्टीन समूह के सदस्यों का भी सराहनीय सहयोग रहा।
0 Comments