कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित,,
-------------
जिला अधिकारी विभागों में कर्मचारियों के लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें – कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह
देवास 01 अगस्त 2025 देवास जिले में समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के सेवा स्वत्व, अनुकंपा नियुक्ति, ग्रेड पे एरियर, सेवा निवृत्त कर्मचारियों के पीपीओ, समयमान वेतनमान आदि लम्बित प्रकरणों एवं कर्मचारियों को आ रही समस्यों के निराकरण के उद्देश्य से जिलास्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने निर्देश दिये कि सभी जिला अधिकारी अपने विभाग में स्थापना शाखा में क्या-क्या प्रकरण चल रहे है, उनकी जानकारी लें। आपके विभाग में कर्मचारियों से संबंधित जो भी लम्बित प्रकरण चल रहे हैं, उनका शीघ्र निराकरण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने पेंशन अधिकारी को जिले में शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति पर सभी प्रकार के भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी/कर्मचारियों की सीआर का समय पर निर्धारण होना चाहिए ताकि उन्हें समयमान वेतनमान के समय कोई समस्या नहीं आये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी शासकीय सेवकों स्वयं के व्यय पर उनकी सेवा पुस्तिका की छायाप्रति दी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सेवा निवृत्त कर्मचारियों का पीपीओ समय पर जारी किया जाये। पेंशन फॉर्म एवं स्वीकृति प्रक्रिया को पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाये। राज्य सरकार की पेंशन योजनानुसार सभी को समय पर पेंशन का भुगतान हो।
0 Comments