देवास। नगर निगम प्रति बुधवार होने वाली महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत 6 अगस्त बुधवार को निगम बैठक हाल मे नागरिकों के निगम संबंधि आवेदनो पर महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल द्वारा सुनवाई की गई तथा संबंधित विभाग की ओर भेजकर आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश जारी किये गये। सम्पन्न हुई जनसुनवाई मे असलम खान समाचार संपादक के द्वारा वृन्दावन महाराज रोड स्थित उद्यान मे विद्युत व्यवस्था, पुराने जैल रोड पर मांगलिक भवन के पिछे 50 बाय 2 सौ फीट की गली मे सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण, शालीनी रोड स्थित मस्जिद के सामने निगम के नलकूप को चालु कराने का आवेदन तथा 57 एलाईजी विकास नगर श्रीमती शैलजा मुंगी द्वारा घर के सामने जल जमाव की समस्या का निराकरण करने, वार्ड 22 फौजी नगर कालोनी मे किचड, साफ सफाई एवं अन्य नागरिकों द्वारा आवेदन पत्र दिये। इन आवेदन पत्रों को जनसुनवाई मे उपस्थित विभाग प्रमुखों को निराकरण के निर्देश जारी किये गये। जन सुनवाई मे ताराणी कालोनी निवासी एडव्होकेट मांगीलाल पटेल के द्वारा घर के सामने के पुराने निकले पेवर्स ब्लाक को उठाने के आवेदन पत्रों पर कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश महापौर द्वारा दिये गये। जनसुनवाई के दौरान महापौर गीता अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ 8 खाद्य व अखाद्य लायसेंसों का वितरण भी व्यवसाईयों को किया गया। इस अवसर पर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकीर जाफरी, आरती खेडेकर, उपायुक्त वित्त दिपक पटेल, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, राजस्व अधिकारी राम ठाकुर, उपयंत्री पलक श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार हेमन्त उबनारे, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, प्रवीण पाठक, मुन्ना कुरैशी, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, जितेन्द्र जायसवाल, कैलाश दशोरे एवं नागरिकगण व व्यवसाई उपस्थित रहे।
0 Comments