देवास। म.प्र. विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन द्वारा अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद सक्सेना, मुजफ्फर अली सैयद थे। अतिथियों नेे मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुुभारंभ किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुमसिंह सायल ने बताया कि पेंशनर एसोसिएशन देवास द्वारा अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त कर्मचारी गोकुलसिंह सिसोदिया, देवनारायण का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर व मुंह मीठा कर किया गया। पेंशनर एसोसिएशन अध्यक्ष एवं अतिथियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की प्रशंसा कर उनके आगामी सुखी व स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर पेंशनरों की महंगाई राहत व अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में बी.के.स्वामी, प्रवीण रायगांवकर, मुकुट वर्मा, सुबोध गंगराड़े, अशोक शुुक्ला, बी.एल.कुमावत, संजय वैष्णव, मधुकर भंवर, संतोष जंजीरे, मोहनलाल मोदी, मधुसुदन नागर, मानसिंह ऐरवाल, जगदीश मोदी,संतोष कारपेंटर, सुरेश मोदी, रविन्द्र पावड़े, संजय वैष्णव, महेश मोदी, सामीर मोहम्मद, अनिल शर्मा, बापूलाल चौहान, देवेन्द्र पंडित, रमेशचंद्र जोशी, सुनील जैन, अजय गुप्ता, जे.एस. तोमर, रमेशचंद्र यादव, इब्राहिम वारसी आदि उपस्थित थे। आभार सचिव सी.एस.पंवार ने माना।
0 Comments