Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

काकोरी कांड शताब्दी वर्ष पर शहीद क्रांतिकारियों के परिजनों का सम्मान समारोह लखनऊ में सम्पन्न

काकोरी कांड शताब्दी वर्ष पर शहीद क्रांतिकारियों के परिजनों का सम्मान समारोह लखनऊ में सम्पन्न
देवास। काकोरी रेल एक्शन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शहीद क्रांतिकारी शताब्दी आयोजन समिति द्वारा 7 अगस्त 2025 को लखनऊ के सीएमएस ऑडिटोरियम, एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में काकोरी कांड के शहीद क्रांतिकारियों के परिजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मा. ब्रजेश पाठक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में श्री जयवीर सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में मेजर जनरल अजय आहुजा और मेजर जनरल वी.पी. तिवारी शामिल रहे। शहीद परिवारों के सम्मान समारोह में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के परिजन मुरैना, मध्यप्रदेश से, शहीद अश्फ़ाक उल्ला खान के परिजन शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश से, शहीद राजेंद्रनाथ लाहिड़ी के परिजन कोलकाता, बंगाल से, ठाकुर रोशन सिंह के परिजन नवादा, उत्तर प्रदेश से तथा शहीद विष्णु शरण दबलिश के परिजन मेरठ से पधारे। कार्यक्रम में सहारनपुर के कलाकारों द्वारा महान क्रांतिकारी पं. रामप्रसाद बिस्मिल के जीवन पर आधारित नाटक “सरफरोशी की तमन्ना” का मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर सनातन विचार मंच के संस्थापक एवं समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री रवीन्द्र भारद्वाज ने 9 अगस्त 1925 के काकोरी कांड के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उन गुमनाम क्रांतिकारियों की दुर्लभ जानकारी साझा की, जिन्होंने सेलुलर जेल पोर्ट ब्लेयर में कठोर यातनाएँ झेली थीं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रचारक श्री अनिल कुमार ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। हरियाणा एवं पंजाब से आए विशिष्ट अतिथि श्री शिव कुमार कटारिया, कुंवर जीत सिंह भाटी, नेत्रपाल तथा पंजाब, जालंधर से श्री शशिकांत लोमेश ने भी भागीदारी की। इसी श्रृंखला में 8 अगस्त को काकोरी नगर में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के प्रदेश संयोजक प्रशांत भाटिया, रमाकांत गुप्ता, राजीव नैन, प्रज्वल गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...