Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

रसूलपुर बायपास ब्रिज निर्माण कार्य बंद, जनता परेशान, पूर्व की भांति यातायात सुचारू करने की मांग

रसूलपुर बायपास ब्रिज निर्माण कार्य बंद, जनता परेशान, पूर्व की भांति यातायात सुचारू करने की मांग
देवास।
 रसूलपुर बायपास चौराहे पर निर्माणाधीन ब्रिज का कार्य लगभग दो माह से पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभालने वाले ठेकेदार द्वारा न केवल कार्य बंद कर दिया गया है, बल्कि मजदूरों को भी हटा लिया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि ब्रिज का निर्माण कार्य फिलहाल शीघ्र शुरू नहीं होने वाला। पूर्व की भांति यातायात शीघ्र चालू कराए जाने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग देवास का प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को जिला कलेक्टर से मिला एवं कमेटी अध्यक्ष शाहिद शेख गोलु हाजी की अध्यक्षता में ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन करते हुए विधानसभा प्रभारी सलमान बैग ने बताया कि ब्रिज निर्माण के कारण आमजन को वैकल्पिक मार्ग से दो किमी घूमकर यात्रा करनी पड़ रही है, जो शुभम वेयरहाउस ब्रिज के नीचे से होकर गुजरता है। यह मार्ग काफी सुविधाजनक और असुरक्षित है, विशेष रूप से स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए काफी चिंतनीय है। कई लोग ब्रिज के नीचे से होकर जाने की बजाय बीच रास्ते से पार करने का प्रयास करते हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। कुछ लोग पहले ही हादसों का शिकार हो चुके हैं। वहीं, देवास से इंदौर इलाज के लिए रेफर किए जाने वाले मरीजों को भी जाम और रास्ते की खराब स्थिति के कारण समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी जान को खतरा बना रहता है। मुख्य हाईवे मार्ग का निर्माण कार्य जहां घोडे की चाल की तरह होना चाहिए, वह चींटी की चाल से चल रहा है। बारिश के चलते हुए आए दिन जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही है। कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन से मांग की है कि यदि ब्रिज निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ नहीं हो सकता, तो पूर्व की व्यवस्था अनुसार सामान्य मार्ग से यातायात बहाल किया जाए, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके और आमजन को राहत मिल सके। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष एड. एआर शेख, परवेज शेख, हाजी मुद्दसर अली, रियाज नागोरी, सोहेल अली अली, राजेन्द्र बेदी, तोसिफ पठान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...