सुबह धूमधाम से बप्पा की स्थापना ,शाम को नृत्य नाटिका
देवास। महाराष्ट्र समाज देवास में 27 अगस्त को सुबह 12 बजे गाजे बाजे के साथ गणपति बप्पा की स्थापना की गई। प्रमुख पूजन अनिल बेलापुरकर गुरुजी के नेतृत्व में कार्याध्यक्ष उदय टाकलकर तथा मेघना टाकलकर ने किया। प्रवक्ता अतुल मद्धव ने बताया कि रात्री सृजन नारी समूह, इंदौर की कलाकारों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की,जिसमें भारतीय और विशेष कर महाराष्ट्रीयन संस्कृति तथा पर्वों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किये। उपस्थित श्रोताओं ने कार्यक्रम को भरपूर सराहा। प्रारम्भ में दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती पूजन अध्यक्ष दीपक कर्पे तथा समूह की निर्देशक श्रीमती वैभवी पैठणकर ने किया। स्वागत तथा संस्था का स्मृति चिन्ह महिला मंडल प्रमुख दिव्या गोटी तथा शुभदा बाकरे ने किया। संचालन सचिव वृषाली आपटे ने किया। सहभोज के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

0 Comments