देवास। स्वच्छता के क्षेत्र में देवास को पचास हजार से 3 लाख की जनसंख्या के लिए राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में स्वच्छ भारत मिशन टीम का अभिनंदन किया गया। प्रधानाध्यापक एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर महेश सोनी ने बताया कि मिशन के अरुण प्रताप तोमर,सुपरवाइजर शाहनवाज शेख, निगम की सहयोगी संस्था बेसिक्स के टीम लीडर अंकित पाल और संदीप माने, का पुष्पमाला एवं शाल, श्रीफल से अभिनंदन किया गया। शाहनवाज शेख ने बताया कि किस प्रकार नगर निगम द्वारा पूरे नगर की साफ सफाई एवं स्वच्छता रखी जाती है। बच्चों से स्वच्छता संबंधी प्रश्नोत्तरी भी की गई जिसमें उन्होंने उत्साह से भाग लिया। अंत में सभी बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की गई एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
0 Comments