बूझो जानो फिर देखो अपना प्रदेश
देवास। स्थानीय श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक देवास में विगत दिवस जिला स्तरीय टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में देवास जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 303 बच्चे इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। इन छात्र-छात्राओं के साथ इन विद्यालयों के 101 शिक्षक उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य एवं क्विज के नोडल अधिकारी के के मिश्रा ने बताया कि यह प्रतियोगिता हर साल टूरिज्म बोर्ड एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित की जाती है। इस वर्ष यह प्रतियोगिता जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 में संपन्न हुई। इस आयोजन में अतिथि के रूप में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम सभापति रवि जैन, क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि नितिन आहूजा, चंद्रावती जाधव पूर्व प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, शिवनंदन प्रजापति सहायक संचालक शिक्षा, अजय सोलंकी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगाना, सावन पाटीदार सहायक संचालक शिक्षा, श्री जाट विकासखंड शिक्षा अधिकारी कन्नौद की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम आने वाली टीम 25 सितंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रदेश के पर्यटन से परिचित कराना है। क्विज मास्टर लोकेश सांवलिया ने बताया कि परीक्षा के पहले जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से विद्यार्थियों का पंजीयन करवाया गया था स प्रत्येक विद्यालय से एक टीम के रूप में तीन-तीन विद्यार्थियों को शामिल किया गया था। प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई प्रथम चरण में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लिखित प्रश्नोत्तरी परीक्षा हुई इसका मूल्यांकन दोपहर 12 से 2 तक किया गया सबसे ज्यादा अंक लाने वाली 6 टीमों को दोपहर 2 बजे से ऑडियो विजुअल प्रश्नोत्तरी में शामिल किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 राउंड झटपट बोल, सोच समझ कर बोल, देख परख कर बोल, तौल मोल कर बोल ,क्या सही क्या गलत ,खुल जा सिम सिम, जो बोला वही सिकंदर ,अब बताओ तो जाने, पारखी नजर, एमपी में सिनेमा राउंड थे। इसमें तीन लाइफ लाइन भी उत्तर देने के लिए दी गई थी जो थी शिक्षक की शरण में, एक नहीं दो जवाब, दोस्त की मदद । प्रतियोगिता में पहले नंबर पर विजेता सरस्वती बाल विनय मंदिर बालगढ़ देवास, दूसरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलवार कन्नौद ,तीसरा शासकीय सांदीपनि मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय देवास रहे ।दूसरी टीम में उपविजेता पहले नंबर पर विजेता किंडर हायर सेकेंडरी स्कूल देवास, दूसरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर्णावत ,और तीसरे नंबर पर चिमनाबाई हायर सेकेंडरी स्कूल देवास रहा। पहली तीन टीमों को पर्यटन विभाग तीन दिन दो रात का भ्रमण और दूसरी उपविजेता टीम को दो दिन एक रात का पर्यटन धरोहर का भ्रमण करवाएंगे।
विजेता उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया ।अतिथियों ने सभी प्रतिभागी ,विजेता, उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री दुर्गेश अग्रवाल ने शुभकामना देते हुए कहा कि इसी तरह लगन और मेहनत से विद्यार्थी उपलब्धि अर्जित करते चलें। सभापति रवि जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि टूरिज्म बोर्ड और शिक्षा विभाग का यह संयुक्त आयोजन सराहनीय है। इन आयोजनों से विद्यार्थी अपने प्रदेश की धरोहरों,पर्यटन से परिचित हो सकेंगे।श्रीमती जाधव ने कहा कि विजेता उपविजेता के साथ साथ प्रतिभागी भी बधाई के पात्र हैं उन्होंने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।परीक्षा की व्यवस्था और कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था शिक्षक मिर्जा मूसाहिद बेग ने किया आभार अनुज जायसवाल ने माना। आयोजन में अतिथियों को स्मृति चिन्ह स्वरूप पौधे वितरित किए गए। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विशाल दोहरे शहरी विकास अभिकरण देवास,एवं विद्यालय के मनोहर पटेल, प्रीति जोशी , निर्मला पवार, पम्मी नाथ, अंकिता व्यास, सुनील नायक, अंजना सोनी, सोमलता पटेल ,अंजू सोलंकी, रोशनी गुडि़या सुनीता भागोर, डी राजेश्वरी और राजेंद्र दुबे का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments