देवास। न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.एल. शर्मा की अनुशंसा पर संघ प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने देवास के युवा पत्रकार ओमप्रकाश सेन को न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) का देवास जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। संगठन ने उन्हें पत्रकारिता के प्रति उनकी निष्ठा, कार्यकुशलता और सार्थक योगदान को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। श्री सेन वर्तमान में सक्रिय रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं। संगठन ने उम्मीद जताई है कि वे शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर पत्रकारिता जगत और स्थानीय सामाजिक संगठनों ने ओमप्रकाश सेन को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments