कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों का सम्मान कर पीपीओ दिया
देवास 01 अगस्त 2025 [शकील कादरी] जिले में जुलाई माह में सेवा निवृत्त हुए शासकीय सेवकों के सम्मान में एक गरिमामयी समारोह का आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की उपस्थिति में आयोजित हुआ। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने जिले में जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए 25 शासकीय सेवकों का शॉल एवं माला पहनाकर स्वागत किया और पेंशन प्राधिकार पत्र(पीपीओ) प्रदान किये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आप सभी ने अच्छे से सेवा दी है। सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद। उन्होंने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी के जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत है। इस जीवनकाल को सक्रिय, स्वस्थ और सकारात्मक बनाएं। उन्होंने कहा जीवन में प्राप्त अनुभवों को समाज के साथ साझा कर समाज को एक बेहतर दिशा देने में सहभागी बनें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आप सभी ने नि:स्वार्थ सेवा प्रदान की है उसके लिए आपको धन्यवाद देता हूं। इस दौरान पेंशन विभाग के अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments