जाहरवीर गोगा देव महाराज के निशानों की पूजा-अर्चना कर आरती की
देवास। वाल्मीकि समाज के आराध्य देव जाहरवीर गोगादेव जी महाराज का पर्व समाजजनों द्वारा सावन प्रारंभ से ही नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गोगा नवमी के पूर्व पटेल दौलतराम खत्री एवं लख्खा खत्री मित्र मंडल द्वारा नई आबादी स्थित गणेश मंदिर के सामने गोगादेव जी महाराज के निशानों की पूजा-अर्चना व आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, नरेंद्र सोलंकी, पार्षद द्वय निलेश वर्मा पहलवान, भूपेंद्रसिंह ठाकुर, मनोज गर्ग, जगदीश गोयल, लव गुप्ता, शरद गिरजे, ऋषभ यादव, राजवर्धन यादव, किशन चौहान, अक्षय कहार आदि ने उपस्थित होकर देवास नगर के वाल्मीकि समाज जनों द्वारा लाए गए निशानों की पूजा-अर्चना कर आरती की। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। अंत में सभी आभार धीरज खत्री, राहुल खत्री, ध्रुव खत्री एवं कान्हा खत्री ने माना। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजनों सहित अन्य भक्तों ने शामिल होकर धर्म लाभ लिया।
0 Comments