देवास: प्रधानमंत्री जी एवं म. प्र.शासन के आहवन पर पूरे प्रदेश में पौधरोपण अभियान संचालित हो रहा हैं ,पौधे स्वच्छ पर्यावरण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं हरियाली महोत्सव में पेंशनर संघ के अध्यक्ष गंगा सिंह सोलंकी, पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्त्ता बुद्धसेन पटेल के तत्वाधान में चामुंडा माताजी टेकरी पर बृहद स्तर पर पवित्र विल्ब पत्र, पीपल,आम, जामुन, बॉटल ब्रश,नीम, चंपा का पौधारोपण श्रीरविंद्र किवायत पूर्व संभागआयुक्त उज्जैन, श्रीमती जयश्री कीयावत पूर्व कलेक्टर धार, संजीव सक्सेना एस.डी.एम.टोकखुर्द,ऐ.डी.जे.अवस्थी जी के कर कमलों से पौधारोपण किया गया इस शुभ अवसर पर नगर निगम उपायुक्त जाफरी जी,रंजीत पंजाबी,जितेन्द्र सिसोदिया वरिष्ठ नागरिक संस्था के ओ. पी.पाराशर, गंगा सिंह सोलंकी,बुद्धसेन पटेल द्वारा राजेश पटेल, रानी सोलंकी,अनिल नायक, रामजीत सिंह,
देवेंद्र यादव,चूड़ामणि शर्मा साईंद खान,नरेशचंद्र बद्री, रामऋषिपाल नेगी,रोहित बागाड़िया, आर्या सक्सेना ने पौधे लगाने में सहयोग प्रदान किया लव कुश स्वर संगम के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर गीत गाकर पौधे लगाने क़ी अपील क़ी गई पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्त्ता बुद्धसेन पटेल शहर के नागरिको से "एक पेड़ माँ के नाम" लगाने का निवेदन करतें है,
0 Comments