हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान को लेकर उपायुक्त ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक
देवास। देश के 79 वे स्वंतत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 के अवसर पर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के संबंध मे नगर निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी ने स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की बैठक ली। स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया भी बैठक में मौजूद थे। वार्ड दरोगाओं बैठक मे उपायुक्त श्री जाफरी ने उपस्थित समस्तस्वच्छता निरीक्षकों, दरोगाओं से कहा कि नगर निगम द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्दता अभियान का संचालन किया जा रहा है इसके तहत शहर के सार्वजनिक शौचालय की विशेष सफाई की जाएगी साथ ही वार्ड स्तर पर इस थीम पर स्वच्छता कार्यक्रम भी संचालित होंगे। 13 अगस्त को शाम सभी स्वच्छता मित्र महल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर अपने देश की स्वतंत्रता की अमरता के नारे लगाएंगे और देवास को स्वच्छ रखने के लिए संकल्प भी लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम शहर के प्रमुख चौराहों, मार्गो एवं अन्य सार्वजनकि प्रमुख स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाएगा। उपायुक्त ने दरोगाआं को निर्देश जारी किये गये कि तिरंगा अगर कहीं गिर जाये तो उसे सम्मान पूर्वक उठाकर पुनरू उसी स्थान पर लगायें तथा जो क्षतिग्रस्त हो तो उसे सम्मान पूर्वक लाकर निगम कार्यालय में रखें हैं । उपायुक्त ने नगर निगम की कचरा संग्रहण की गाडीयों पर भी तिरंगा लगायें जाने, निगम कार्यालय मे आकर्षक सजावट कर तिरंगामय किये जाने के भी निर्देश जारी किये गये साथ ही जिन दरोगाओं के वार्डो मे महापुरूषों की प्रतिमायें स्थापित हैं उन्हें धुलवाकर प्रतिमा स्थल के आस पास व्यापक सफाई, चुना लाईनें डाली जाने के निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि निगम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेल्फी पाईंट भी बनाएगा ।बैठक मे स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, ओमप्रकाश पथरोड आदि सहित स्वच्छता निरीक्षक व दरोगा उपस्थित रहे।
0 Comments