जिला स्तर पर युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप के अवसर प्रदान करने युवा संगम कार्यक्रम आयोजित
----------
युवा संगम कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग देवास की टीम द्वारा युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण
देवास: (शकील कादरी) जिला प्रशासन - जिला रोजगार कार्यालय एवं तकनिकी शिक्षा एवं कौशल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तर पर युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन शासकीय आई.टी.आई.कॉलेज विकास नगर चौराहा देवास में किया गया,
इस आयोजन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु परामर्श एवं मार्गदर्शन सेवाओं सहित, मानसिक स्वास्थ्य, गैर संक्रामक, बीमारियों की रोकथाम, किशोरो युवाओं हेतु निर्मित ए.आई. बेस्ड एप्लीकेशन just ask chat बोट, मानसिक स्वास्थ्य संबंधित टेलीमानस हेल्पलाइन 14416, मनहित एप्लीकेशन, उमंग हेल्पलाइन 14425, उमंग स्वास्थ्य केंद्र सेवाओं पर संबंधित चिकित्सक एवं परामर्शदाताओं द्वारा जानकारी प्रदान की गई, आयोजन में 510 युवाओं का पंजीयन हुआ, जिसमे 283 प्राथमिक चयन हुए है, इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 61 नेत्र परिक्षण, 34 डेंटल चेक अप, 55 हीमोग्लोबिन जाँच, एवं 49 मेन्टल हेल्थ स्क्रीनिंग सहित समस्त उपस्थित युवाओं को आवश्यकतानुसार उपचार परामर्श, स्वास्थ्य परीक्षण एवं संदर्भ सेवाएं प्रदान की गई l
कार्यक्रम में, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सरोजनी जेम्स बेक - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. संतोष कोतकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी-02 एवं नोडल अधिकारी, डॉ प्रवीण नेमा , उप जिला मिडिया अधिकारी श्री कमलसिंह डावर,आर.के.एस.के. एवं उमंग कार्यक्रम, श्रीमती बुलबुल काज़ी -जिला समन्वयक आर.के.एस.के. एवं उमंग कार्यक्रम, श्री सुखदेव रावत बी.ई.ई. शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम देवास एवं स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी टीम उपस्थित रही, जिला रोजगार कार्यालय देवास से जिला रोजगार अधिकारी - श्री विजेंद्र बिजोलिया, श्री कुरैशी जी, श्री राजेश राठौर, श्री संतोष रोहित - प्राचार्य आई.टी.आई. कॉलेज देवास एवं एन.आर.एल.एम.से श्रीमती रीना भगोर का विशेष सहयोग रहा l
0 Comments