देवास: बी.सी.जी. पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के डायरेक्टर श्री प्रयास गौतम, श्री तथागत गौतम एवं प्राचार्या श्रीमती पूर्णिमा गौतम के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गयी।
विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी, जो कि देशभक्ति से ओत प्रोत थी । कुछ विद्यार्थीयों ने भारत देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों की गाथाएँ गा कर सुनायी, तो किसी ने उनकी तरह बन कर ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा 9वीं के विद्यार्थीयों द्वारा प्रस्तुत किया गया एक नाटक था जिसमें आज के युवाओं द्वारा मोबाईल फोन एवं सोशल मिडिया का अति उपयोग एवं उससे होने वाले नुकसान को दर्शाया गया । संस्था के डायरेक्टर श्री प्रयास गौतम ने देश की आजादी के लिये बलिदान देने वाले वीर शहीदों के बलिदान को अतुलनीय बताया साथ कि युवाओं को अपने देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। अंत में प्राचार्या श्रीमती पूर्णिमा गौतम ने सभी बच्चों को, भारत देश के महान सेनानियों के बारे में बताया साथ ही साथ बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को तैयार कराने में संगीत शिक्षक मनोज ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कक्षा 11 वीं की छात्रा अपेक्षा जैन एवं निराली पाठक द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन संस्था के वाइस प्रिंसिपल आशीष सोलंकी द्वारा किया गया ।
0 Comments