लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
देवास: 15 अगस्त को शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 आलोट पाएगा स्कूल मैं लायंस क्लब आफ देवास सिटी के लॉयन साथियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित होकर स्कूल के बच्चों को कॉपियां, स्टेशनरी आइटम एवं फ्रूट्स वितरित किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब अध्यक्ष- लायन मनोज बिंदल, सचिव- लायन भगवान गोयल, कोषाध्यक्ष- लायन अनिल नागर, लायन दिनेश भूतड़ा, लायन प्रमोद गुप्ता, लायन ओमप्रकाश बंसल, लायन डॉ. आर.सी. शर्मा, लायन महेंद्र नागर, लायन डॉ. जे.एस. यादव, लायन डॉ. एम.बी. अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
0 Comments