समय पर नहीं हो रही बारिश के लिए मुस्लिम जन ने पढ़ी विशेष नमाज,,
रो रो कर मांगी बारिश के लिए दुआए
देवास: शहर एवं जिले में आसपास बारिश की लंबी दूरी होने एवं पिछले वर्ष से इस वर्ष आज तक कम वर्षा होने की फिक्र को लेकर मदरसा जामिया इस्लामिया के विद्यार्थियों एवं अलीम हाफिजो के साथ देवास शहर में मुस्लिम समाज के सेंकड़ों लोग एक साथ अच्छी बारिश की दुआ करने के लिए जुटे, शहर के साया गार्डन में आयोजित इस आयोजन में अपने रब को मानने और उसकी नाराजगी को दूर करने के लिए विशेष नमाज में सुबह से ही बच्चों युवाओं और बुजुर्गों का उत्साह देखा गया.ठीक उसी तरह जैसे ईद जैसे बड़े त्योहारों पर ईदगाहों में देखा जाता है बड़ी संख्या में मुस्लिम जन इस अवसर पर जुटे एवं सामूहिक नमाज अदा की और अल्लाह से समय पर भरपूर बारिश की दुआ की., इस आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहा,बल्कि इसमें किसानों की परेशानियों, फसलों का नुकसान और समाज के हर वर्ग की भलाई की भावना भी झलक रही थी. उपस्थित मुस्लिम समाज बंधुओ ने मिलकर दुआ की जल्द ही अच्छी बारिश हो, जिससे सूखे की स्थिति समाप्त हो, किसानों की फसलें सुरक्षित रहें और पानी की कमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिले. साथ ही यह भी दुआ की गई कि बारिश के साथ बीमारियों का प्रकोप न बढ़े और मौसम सबके लिए अनुकूल रहे,अपनी दुआओं में मौलाना ने कहा कि अल्लाह हम गुनहगार है, हमारे गुनाहों की सजा इन परिंदों को इन चौपायो को ना दे, हम अपने गुनाहों की तेरे आगे तौबा करते हैं भीख मांगते हमें माफ कर दे और ए मेरे परवरदिगार अच्छी बारिश जो किसी को नुकसान ना दे ऐसी बारिश अता कर दे, करीब 1 घंटे उठे दुआओं के हाथों में मुस्लिम जन ने खूब रो-रो कर अपने रब से अच्छी बारिश की दुआ की !
0 Comments